रिप्रोग्राफी अनुभाग

 

       संसदीय ग्रंथालय की रिप्रोग्राफी सेवा की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी।  यह सेवा संसद सदस्यों, भूतपूर्व संसद सदस्यों, शोधार्थियों, लोक सभा और राज्य सभा दीर्घाओं के लिए प्रत्यायित मीडियाकर्मियों के साथ-साथ सचिवालय के अधिकारियों और शाखाओं के तत्काल उपयोग हेतु महत्वपूर्ण प्रेस कतरनों, संसदीय प्रश्नों और वाद-विवाद, समाचार पत्रों के लेखों, पत्र-पत्रिकाओं, पुस्तकों और अन्य दस्तावेजों के उद्धरणों की छायाप्रतियां उपलब्ध कराती है।

 

इस सेवा के तीन विशिष्ट एकक हैं-

 

()    सदस्यों हेतु रिप्रोग्राफी और टंकण एकक, संसद भवनः-

 

       यह एकक ग्रंथालय वाचनालय के भूतल पर स्थित है इसके द्वारा संसद सदस्यों तथा लोक सभा और राज्य सभा की प्रेस दीर्घाओं के लिए प्रत्यायित मीडियाकर्मियों के व्यक्तिगत पत्राचार दस्तावेजों की  छायाप्रति एक रुपया प्रति पृष्ठ और हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण सुविधा सिंगल स्पेस में 6 रुपया प्रति पृष्ठ तथा डबल स्पेस हेतु प्रति पृष्ठ 5 रुपए तथा अतिरिक्त प्रति एक रुपया प्रति पृष्ठ की दर पर प्रदान की जाती है।

 

()    सदस्यों हेतु रिप्रोग्राफी एकक, संसदीय ग्रंथालय भवनः-

 

       यह एकक भूतल के कमरा संख्या जी-037 में स्थित है।  इस एकक के द्वारा भुगतान के बदले संसद सदस्यों, संसद के भूतपूर्व सदस्यों, प्रेस संवाददाताओं एवं शोधार्थियों को छायाप्रति की सुविधा प्रदान की जाती है।

 

()    शोध/संदर्भ रिप्रोग्राफी एकक, संसदीय ज्ञानपीठः-

 

       प्रथम निम्नतल, कमरा संख्या 54, 54 में स्थित यह एकक केवल सचिवालय के अधिकारियों और शाखाओं तथा विभिन्न समितियों के सभापति के कार्यालयों की छायाप्रति संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करता है।