प्रोसेसिंग अनुभाग

      प्रोसेसिंग अनुभाग एक तकनीकी अनुभाग है जहां हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तकें और केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, संयुक्त राष्ट्र के एवं विदेशी प्रकाशनों व प्रतिवेदनों को ड्यूई डेसिमल क्लासिफिकेशन (22वां एवं 23वां संस्करण) के अनुसार वर्गीकृत, एएसीआर-।। के अनुसार सूचीबद्ध किया गया है तथा विषय संबंधी संकेत शब्द निर्धारित किए गए हैं।  पुस्तकों और प्रतिवेदनों का संपूर्ण संदर्भ ग्रंथ-सूचीवार ब्यौरा कंप्यूटर पर ''लिबसिस'' नामक पुस्तकालय प्रबंधन सॉफ्टवेयर पैकेज के द्वारा कंप्यूटर पर डाला गया है।  यह पुस्तकालय ग्रंथ सूची लोक सभा के होमपेज अर्थात् http://loksabha.nic.in→Parliament Library→ Search→ Catalogue Search में जाकर प्राप्त की जा सकती है।

      प्रोसेसिंग अनुभाग 'पार्लियामेंट लाइब्रेरी बुलेटिन' नामक एक मासिक प्रकाशन निकालता है जिसमें माह के दौरान संसदीय ग्रंथालय के भंडार में शामिल नई पुस्तकों का ग्रंथ सूचीवार ब्यौरा शामिल होता है।  इसे भी लोक सभा के होमपेज अर्थात् http://loksabha.nic. in→ Parliament Library→ New Additions पर देखा जा सकता है।