लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने 27 जुलाई, 2022 को संसद भवन परिसर में मोजाम्बिक गणराज्य असेंबली की स्पीकर सुश्री एस्पेरंका लॉरिन्डा फ्रांसिस्को नाहीवने बायस के नेतृत्व में मोजाम्बिक के संसदीय शिष्टमंडल के साथ बैठक की।