Sixteenth Lok Sabha
सदस्‍य जीवन-वृत्त


अडसुल,श्री आनंदराव
निर्वाचन क्षेत्र   : अमरावती (अ.जा) (महाराष्‍ट्र)
दल का नाम     : शिव सेना(शि.से.)
ईमेल : av[DOT]adsul[AT]sansad[DOT]nic[DOT]in
 
पिता का नाम श्री वि‍ठोबा अडसुल
माता का नाम स्‍वर्गीय श्रीमती वेनुबाई अडसुल
जन्म तिथि 01/06/1947
जन्म स्थान शि‍रम्‍बे, जि‍ला-सतारा (महाराष्‍ट्र)
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह की तिथि 12/05/1973
पति/पत्नी का नाम श्रीमती मंगला
पुत्रों की संख्या 1
पुत्रियों की संख्या 2
शैक्षिक
योग्यता
बी.कॉम.
शि‍वाजी वि‍श्‍ववि‍द्यालय, कोल्‍हापुर (महाराष्‍ट्र) से शि‍क्षा ग्रहण की
व्यवसाय कृषक
राजनयिक, मजदूर संघी
स्थायी पता
5/बी, कदमगिरी अपार्टमेंट, कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड,
अशोक नगर, चक्रवर्ती अशोक रोड, कांदीवली (पूर्व), मुंबई - 400 101, महाराष्‍ट्र
दूरभाष : (022) 28871042, 28863403 (नि.), 09868180266 (मो.)
वर्तमान पता
एबी-9, पंडारा रोड,
नई दिल्‍ली - 110 003
दूरभाष : (011) 23070558, 9868180266 (मो.) टेलीफैक्‍स : (011) 23074036
जिन पदों पर कार्य किया
1996 ग्‍यारवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित
सदस्‍य, उद्योग संबंधी स्‍थायी समिति
सदस्‍य, लोक लेखा संबंधी समिति
सदस्य, अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति
सदस्य, संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति
1999 तेरहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
अक्‍तूबर 1999-जुलाई 2002 मुख्‍य सचेतक, शिव सेना संसदीय दल, लोक सभा
1999-2002 सदस्‍य, मानव संसाध्‍ान विकास संबंधी स्‍थायी समिति
2000-2002 सदस्‍य, परिवहन और पर्यटन संबंधी स्‍थायी समिति
सदस्य, गृह कार्य संबंधी स्थायी समिति
सदस्य, अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति
2000-मार्च 2002 सदस्‍य, परामर्शदात्री समिति, रेल मंत्रालय
जुलाई 2002-अगस्‍त 2002 नेता, शिव सेना संसदीय दल
26 अगस्‍त 2002 - मई 2004 केंन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री, वित्‍त और कम्‍पनी कार्य मंत्रालय
2004 चौदहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
सदस्‍य, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्‍थायी समिति
सदस्‍य, परामर्शदात्री समिति, नागर विमानन मंत्रालय
सदस्‍य, सरकारी आश्‍वासनों संबंधी समिति
सदस्‍य, मध्‍य रेलवे हेतु अनौपचारिक परामर्शदात्री समिति
5 अगस्‍त 2007 सदस्‍य, परिवहन और पर्यटन और संस्‍कृति संबंधी स्‍थायी समिति
सदस्य, अधीनस्‍थ विधान संबंधी समिति
सदस्य, अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति
2009 पंद्रहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (चाैथा कार्यकाल)
6 अगस्‍त 2009 सदस्‍य, लोक लेखा समिति
31 अगस्‍त 2009 सदस्‍य, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्‍थायी समिति
23 सितम्‍बर 2009 सदस्‍य, सरकारी आश्‍वासनों संबंधी समिति
5 मई 2010 सदस्‍य, लोक लेखा समिति
मई, 2014 सोलहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (पांचवां कार्यकाल)
9 जून, 2014 से सदस्‍य, सभापति तालिका, लोक सभा
1 सितम्‍बर 2014 से सभापति, रसायन और उर्वरक संबंधी स्‍थायी समिति
सदस्‍य, विशेषाधिकार समिति
सदस्‍य, परामर्शदात्री समिति, सड़क परिवहन और राजमार्ग और पोत परिवहन मंत्रालय
29 जनवरी 2015 से सदस्‍य, सामान्‍य प्रयोजन संबंधी समिति
13 मई 2015 से सदस्‍य, भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनसर्थापन में उचित प्रतिकर और परदर्शिता का अधिकार (दूसरा संशांधन) विधेयक 2015
29 फरवरी, 2016 से सदस्‍य, कार्य मंत्रणा समिति
11 अगस्त 2016 से सदस्य, नागरिकता अधिनियम, 1955 में संशोधन के लिए संयुक्त समिति


 
 
सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप
बैंकिंग उद्योग के कर्मचारियों के लिए मेडिकल कैम्‍पों, खेलकूद टूर्नामेंटों (इन्‍डोर-आउटडोर) और प्रशिक्षण केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍था की; निर्धनों, अशिक्षितों और दलितों को न्‍याय दिलाने के लिए संघर्ष करना; सामाजिक और आर्थिक समस्‍याओं के समाधान के लिए लोगों को संगठित करना; तथा पीड़ित लोगों की शिकायतों का समाधान करना
 
विशेष अभिरुचि
सामाजिक कार्य और मजदूर संघ
 
आमोद-प्रमोद और मनोरंजन
संगीत सुनना, अध्‍ययन और टी.वी. देखना
 
खेलकूद और क्लब
तैराकी
 
विदेश यात्रा
आस्‍ट्रेलिया, फ्रांस जर्मनी, हांगकांग, (चीन जनवादी गणराज्‍य का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र) इजराइल, मलेशिया, नेपाल न्‍यूजीलैंड, सिंगापुर, थाईलैंड, यू.के. और यू.एस.ए.
 
अन्य जानकारी
चेयरमैन, (एक) विकास बोर्ड, शेष महाराष्‍ट्र, 1999; (दो) महाराष्‍ट्र राज्‍य लघु उद्योग विकास निगम, 1995-97; (तीन) जिला बुलढाना, महाराष्‍ट्र की सतर्कता और निगरानी समिति (अक्‍तूबर 2004 से); (चार) महाराष्‍ट्र शहरी सहकारी बैंक परिसंघ; (पांच) दि सिटी कॉपरेटिव बैंक लि., मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र; मानद अध्‍यक्ष, (एक) सहकारी बैंक कर्मचारी संघ, मुम्‍बई (फरवरी1985 से); (दो) महाराष्‍ट्र राज्‍य सहकारी क्रेडिट सोसाइटी कर्मचारी संघ, मुम्‍बई; (तीन) महाराष्‍ट्र स्‍टेट हाउसिंग फाइनेंस एम्‍पलाइज यूनियन (1992 से); (चार) राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एंड फर्टिलाइलर्स एम्‍पलाइज यूनियन (1999 से); और (पांच) रेल कामगार सेना (2001 से); अध्‍यक्ष, (एक) सहकारी बैंक कर्मचारी संघ, नासिक, थाणे, कोल्‍हापुर, सतारा, सिंधुदुर्ग, रत्‍नागिरि तथा जिला रायगढ़, महाराष्‍ट्र (1987 से); (दो) महाराष्‍ट्र राज्‍य भूमि विकास और ग्रामीण विकास बैंक कर्मचारी संघ (1987 से); (तीन) मैकेनिकल इंजीनियर्स एसोसिएशन, मुंबई; (चार) अखिल भारतीय कोयला खान कामगार संगठन, नागपुर, 1998-2003; (पांच) महाराष्‍ट्र राज्‍य खरेडी बिक्री संघ; (छह) महाराष्‍ट्र राज्‍य सकहर संघ कर्मचारी संघ; और (सात) अखिल भारतीय टपल कामगार सेना; उपाध्‍यक्ष, (एक) हिन्‍द किसान कामगार संगठन, मुंबई, 1998-2003; स्‍थानीय लोकाधिकार समिति, महाराष्‍ट्र (1998 से); संयुक्‍त सचिव, अखिल भारतीय केन्‍द्रीय सहकारी बैंक कर्मचारी संघ (1989 से) निदेशक, (एक) महाराष्‍ट्र राज्‍य सहकारी बैंक कर्मचारी परिसंघ (1998 से आज तक); और (दो) महाराष्‍ट्र राज्‍य सहकारी बैंक लि. (1989 से आज तक); सदस्‍य, (एक) वेतन बोर्ड सहकारी बैंकिंग उद्योग, 1993-2003; और (दो) अखिल भारतीय सचेतक सम्‍मेलन की सिफारिशों के कार्यान्‍वयन संबंधी निगरानी समूह; पदेन सदस्‍य, राज्‍य योजना आयोग, जुलाई, 1999; पुरस्‍कृत, (एक) गुणवंत कामगार पुरस्‍कार, महाराष्‍ट्र सरकार (1 मई, 1986); (दो) सहकारी बैंकिंग उद्योग के लिए 7 अक्‍तूबर 2001 को उत्‍कृष्‍ट सहकारी बैंक कामगार नेता; इजराइल सरकार के इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट द्वारा आयोजित रोल ऑफ लेबर मूवमेंट इन नेशनल डेवलपमेंट में डिप्‍लोमा प्राप्‍त किया



राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र द्वारा इस साइट को तैयार और प्रस्‍तुत किया गया है।
इस वेबसाइट पर सामग्री का प्रकाशन, प्रबंधन और अनुरक्षण सॉफ्टवेयर एकक, कंप्‍यूटर (हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा, लोक सभा सचिवालय द्वारा किया जाता है।