Fifteenth Lok Sabha
सदस्‍य जीवन-वृत्त


अब्‍दुल रहमान,श्री
निर्वाचन क्षेत्र   : वेल्लौर (तमिलनाडु)
दल का नाम     : द्रविड़ मुनेत्र कषगम(द्र.मु.क.)
ईमेल : rahmanexec[AT]yahoo[DOT]com
 
पिता का नाम श्री मोहाइदीन अब्‍दुल कादर
माता का नाम श्रीमती एइनुल मरलि‍या
जन्म तिथि 28/05/1959
जन्म स्थान मुथुपेट, ति‍रुवरुर (तमि‍लनाडु)
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह की तिथि 14/02/1985
पति/पत्नी का नाम श्रीमती रुहईया बीवी
पुत्रों की संख्या 2
पुत्रियों की संख्या 1
शैक्षिक
योग्यता
एम.ए.(अर्थशास्‍त्र), डिप्‍लोमा इन कंप्‍यूटर प्रोग्रामिंग
जमाल मोहम्‍मद कॉलेज, ति‍रुचि‍रापल्‍ली (तमि‍लनाडु) इंस्‍टीट्यूट ऑफ बि‍जनेस एप्‍लीकेशन्‍स, चेन्‍नई से शि‍क्षा ग्रहण की
व्यवसाय व्‍यापारी
स्थायी पता
नम्‍बर 6, स्‍कीम रोड, सि‍ल्‍वर स्‍कीम बि‍ल्‍डिंग,
महालिंगापुरम, चेन्‍नई-600 034, तमि‍लनाडु
वर्तमान पता
189, नार्थ एवेन्‍यू,
नई दिल्‍ली-110001
जिन पदों पर कार्य किया
2001 - 2009 सदस्य, उच्चस्तरीय राजनीतिक कार्य समिति, आईयूएमएल, तमिलनाडु
2009 पंद्रहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित
31 Aug 2009 सदस्य, सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी समिति
23 Sep 2009 सदस्‍य, ग्रंथालय समि‍ति‍


 
साहित्यिक, कलात्मक और वैज्ञानिक उपलब्धियां
पुरस्कारों से सम्मानित (एक) विद्यालय और महाविद्यालय शिक्षा के दौरान भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार और (दो) जमाल मोहम्मद कॉलेज, तिरूचरापल्ली, तमिलनाडु द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द के लिए व्यक्तित्व पुरस्कार ।
 
 
विशेष अभिरुचि
लोगों में नैतिक तथा अध्यात्मिक मूल्यों सहित समाज में शांति के लिए कार्य करना तथा सांप्रदायिक सौहार्द के लिए प्रयास करना एवं धर्म के तुलनात्मक अध्ययन का प्रसार करना, विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के दिलो-दिमाग में सौहार्द उत्पन्न करने के लिए काम करने के साथ-साथ भारत को शांतिप्रिय देश के रूप में देखना।
 
आमोद-प्रमोद और मनोरंजन
पढ़ना
 
खेलकूद और क्लब
बॉल बैंडमिंटन
 
विदेश यात्रा
अनेक देशों की यात्रा की।
 
अन्य जानकारी
अध्‍यक्ष, कायदे मि‍ल्‍लत फोरम, चेन्‍नई; उपाध्यक्षः (एक) दि बैंक (दो) भारतीय मुस्लिम संघ, संयुक्त अरब अमीरात, इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर कमिटी ऑफ इंडियन कांस्यूलेट, दुबई के संस्थापक सदस्य, कायदे मिलाथ फोरम, चेन्नई के अध्यक्ष, और विश्व तमिल संगम द्वारा "सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए उत्कृष्ट व्यक्तित्व" के पुरस्कार से सम्मानित।



राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र द्वारा इस साइट को तैयार और प्रस्‍तुत किया गया है।
इस वेबसाइट पर सामग्री का प्रकाशन, प्रबंधन और अनुरक्षण सॉफ्टवेयर एकक, कंप्‍यूटर (हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा, लोक सभा सचिवालय द्वारा किया जाता है।