Seventeenth Lok Sabha
सदस्‍य जीवन-वृत्त


अग्रवाल,श्री राजेन्‍द्र
निर्वाचन क्षेत्र   : मेरठ (उत्तर प्रदेश)
दल का नाम     : भारतीय जनता पार्टी ( भा.ज.पा.)
ईमेल : rajendra[DOT]agrawal51[AT]gmail[DOT]com
rajendra[DOT]agrawal[AT]sansad[DOT]nic[DOT]in
 
पिता का नाम श्री ओम प्रकाश
माता का नाम श्रीमती सत्‍यवती
जन्म तिथि 02/10/1951
जन्म स्थान पि‍लखुवा, जिला-गाज़ि‍याबाद (उत्‍तर प्रदेश)
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह की तिथि 01/01/1985
पति/पत्नी का नाम श्रीमती उमा अग्रवाल
पुत्रों की संख्या 1
पुत्रियों की संख्या 1
शैक्षिक
योग्यता
एम.एस.सी. (भौतिक विज्ञान), एम.एम. (पी.जी.) कॉलेज, मोदी नगर, गाज़ि‍याबाद, उत्‍तर प्रदेश से शि‍क्षा ग्रहण की
व्यवसाय व्‍यापारी
स्थायी पता
135, चाणक्यपुरी, शास्त्री नगर,
मेरठ - 250004, उत्तर प्रदेश
टेलीफैक्स : (0121) 2769955
वर्तमान पता
201, नर्मदा अपार्टमेंट, डॉ. बिशम्बर दास मार्ग
नई दिल्‍ली- 110001
दूरभाष : (011) 23035736 (का.)
जिन पदों पर कार्य किया
2009 पंद्रहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित
20 जुलाई. 2009 सदस्य, राजभाषा संबंधी संसदीय समिति
31 अगस्‍त. 2009 सदस्‍य, सूचना प्रौद्योगि‍की संबंधी समि‍ति‍
16 सितम्‍बर. 2009 सदस्य, परामर्शदात्री समिति, रेल मंत्रालय
23 सितम्‍बर. 2009 सदस्य, याचिका समिति
सदस्‍य, सरकारी आश्‍वासनों संबधी समिति
मई, 2014 सोलहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
1 सितम्‍बर. 2014 से सदस्‍य, सरकारी आश्‍वासनों संबधी समिति
सदस्‍य, शहरी विकास संबंधी स्‍थायी समिति
सितंबर 2014 सदस्‍य, ग्रामीण विकास मंत्रालय में परामर्शदात्री समिति
1 सितम्बर 2016 - 25 मई 2019 सदस्य, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति
25 दिसम्बर 2017 - 25 मई 2019 सभापति, नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 संबंधी संयुक्त समिति
मई, 2019 सत्रहवीं लोक सभा के लिए पुन: निर्वाचित
21 जून 2019 से सदस्य, सभापति तालिका, लोक सभा
13 सितम्बर 2019 - 12 सितंबर 2020 सदस्य, मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी समिति
09 अक्तूबर 2019 से अध्यक्ष, सरकारी आश्वासनों पर समिति
21 नवंबर 2019 से सदस्य, सामान्य प्रोयजनों संबंधी समिति, लोक सभा
सदस्‍य, परामर्शदात्री समिति, गृह मंत्रालय
13 सितंबर 2020 से सदस्य, शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल पर स्थायी समिति


 
 
सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप
(एक) विद्यालय के दिनों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए और पढ़ाई के दौरान ही इसके सक्रिय कार्यकर्ता बने, (दो) 1971-84 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के (पूर्णकालिक) प्रचारक (तीन) 1984-1997 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और स्वदेशी जागरण मंच, विद्या भारती, संस्कार भारती, भारत विकास परिषद आदि संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहकर समाज सेवा की।
 
विशेष अभिरुचि
पर्यावरण और सामाजिक कार्य
 
आमोद-प्रमोद और मनोरंजन
किताबें पढ़ना
 
खेलकूद और क्लब
क्रिकेट और टेनिस
 
विदेश यात्रा
नेपाल, साउथ अफ्रीका और वियतनाम
 
अन्य जानकारी
(एक) आपातकाल के दौरान जुलाई 1975 से अप्रैल 1977 तक नजरबंदी कानून तथा आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 21 महीनों की कैद (दो) अयोध्या तथा अन्य आंदोलनों में अनेक बार अल्प अवधियों तथा जेल में बंद रहे; 1997-2000 के दौरान भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर के अध्यक्ष; 2000-2002 के दौरान भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बौद्धिक तथा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी; वर्ष 2002-07 के दौरान भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम उत्तर प्रदेश के सचिव और वर्ष 2007 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी बौद्धिक प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष।



राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र द्वारा इस साइट को तैयार और प्रस्‍तुत किया गया है।
इस वेबसाइट पर सामग्री का प्रकाशन, प्रबंधन और अनुरक्षण सॉफ्टवेयर एकक, कंप्‍यूटर (हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा, लोक सभा सचिवालय द्वारा किया जाता है।