Sixteenth Lok Sabha
सदस्‍य जीवन-वृत्त


अधलराव पाटील ,श्री शिवाजी
निर्वाचन क्षेत्र   : शिरूर (महाराष्‍ट्र)
दल का नाम     : शिव सेना(शि.से.)
ईमेल : shivajirao[AT]sansad[DOT]nic[DOT]in
shivajirao[AT]vsnl[DOT]com
 
पिता का नाम श्री दत्‍तात्रेय कोंडाजी अधलराव पाटील
माता का नाम श्रीमती चन्‍द्रभागा दत्‍तात्रेय अधलराव
जन्म तिथि 08/05/1956
जन्म स्थान लंडेवड़ी, तालुका-अम्‍बेगांव पुणे (महाराष्‍ट्र)
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह की तिथि 02/04/1980
पति/पत्नी का नाम श्रीमती कल्‍पना अधलराव पाटील
पुत्रों की संख्या 2
शैक्षिक
योग्यता
इंटरमीडिएट (आर्ट्स) शि‍वाजी वि‍श्‍ववि‍द्यालय, कोल्‍हापुर, महाराष्‍ट्र से शि‍क्षा ग्रहण की
व्यवसाय उद्योगपति
सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा शास्‍त्री, कृषक
स्थायी पता
(i) स्‍थान और डाकघर- लंदेवादी, तालुका-अम्‍बेगांव
जि‍ला-पुणे- 410 503, महाराष्‍ट्र
वर्तमान पता
59, लोदी ईस्‍टेट
नई दिल्‍ली - 110 003
जिन पदों पर कार्य किया
2004 14वीं लोक सभा के लि‍ए नि‍र्वाचि‍त
सदस्‍य, परामर्शदात्री समि‍ति‍, रक्षा मंत्रालय
सदस्‍य, वाणि‍ज्‍य संबंधी स्‍थायी समि‍ति‍
सदस्‍य, वि‍ज्ञान तथा प्रौद्योगि‍की पर्यावरण और वन संबंधी समिति
5 अगस्‍त. 2006 सदस्‍य, रक्षा संबंधी समि‍ति‍
2009 15वीं लोक सभा के लि‍ए पुन: नि‍र्वाचि‍त (दूसरा कार्यकाल)
31 अगस्‍त. 2009 सदस्‍य, सूचना प्रौद्योगि‍की संबंधी समि‍ति‍
23 सितम्‍बर. 2009 सदस्‍य, अधीनस्‍थ वि‍धान संबंधी समि‍ति‍
मई, 2014 सोलहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
12 जून 2014 से सदस्‍य, आवास संबंधी समिति
1 सितम्‍बर 2014 सदस्‍य, वैज्ञानिक तथा प्रौद्योगिक समिति, पर्यावरण और वन संबंधी समिति
सदस्‍य, परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेय जल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय,
1 मई 2016 - 30 अप्रैल 2017 सदस्य, सरकारी उपक्रम समिति


प्रकाशित पुस्तकें
अनाहत एक आत्मकथा (मराठी में )
 
 
सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप
पुणे के ग्रामीण क्षेत्रों से उद्यमियों को आजीविका हेतु मार्गदर्शन तथा प्रोत्साआहन देने के लिए वर्ष 1996 में लंदेवाडी, जिला पुणे, महाराष्र्रा में उद्यमशीलता विकास हेतु दो-दिवसीय कार्यशाला आयोजित की; जेएमसीसीआई की ओर से वर्ष 1995 में अनिवासी भारतीयों तथा महाराष्‍ट्र 92 के उद्योगपतियों की एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें यू.एस.ए. तथा यू.के. के तीन सौ से अधिक अनिवासी भारतीयों ने भाग लिया; विज्ञान भवन, नई दिल्ली में वर्ष 1994 में उद्यमशील महाराष्‍ट्र प्रदर्शनी का आयोजन किया; जागतिक मराठी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से 1995 में महाराष्‍ट्र के 92 उद्योगपतियों के शिष्टमंडल का यू.एस.ए. में सफलतापूर्वक नेतृत्व किया।
 
विशेष अभिरुचि
ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमियों को प्रोत्साहित करना; गरीब एवं जनजातीय वर्गों का उत्थान; कृषि विकास तथा उत्पादकता को प्रोत्साहन देना साहित्‍य पढना, क्रिकेट , घूमना, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना।
 
आमोद-प्रमोद और मनोरंजन
अध्‍ययन, यात्रा करना, शास्‍त्रीय संगीत सुनना, लोक नृत्‍य
 
खेलकूद और क्लब
क्रिकेट, फुटबॉल तथा गोल्फ
 
विदेश यात्रा
व्यापक भ्रमण
 
अन्य जानकारी
महाराष्‍ट् चैम्‍बर्स ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्‍ट्रीज, मुंबई की ओर से वर्ष 1980 में दाहानुकर एंटरप्रेन्‍योर एवार्ड प्राप्‍त किया वर्ष 1991 में नेशनल फडरेशन ऑफ इंडियन इंजीनियर्स, दिल्ली से लघु उद्योग क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ उद्योगपति का पुरस्कार प्राप्त किया; मुंबई इंडस्ट्रीृज एसोसिएशन, मुंबई की ओर से 1993 की सफलतम लघु उद्योग इकाई का पुरस्कार . इंस्‍टीटयूट ऑफ मार्केटिंग मैनेजमेंट, दिल्ली(आईएमएम) की ओर से वर्ष 1994 में इडेमी, मुंबई की ओर से इंस्ट्रूमेंट्स उद्योग के लिए उत्कृष्‍ट नेतृत्व तथा समर्पित सेवा पुरस्कार. वर्ष 1997 में खिलाड़ी प्रतिष्‍ठान की ओर से समाज भूषण पुरस्कार प्राप्‍त िकया . एंटरप्रेन्‍योर्स इंटरनेशनल का फस्‍टर् जनरेशन एंटरप्रेन्‍योर पुरस्‍कार 18 सितम्‍बर 19999 को इंजीनियर्स दिवस के उपलक्ष्‍य में इंस्‍टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा स्‍वर्गीय साहु शेवंताबाइर्द शिरोड स्‍मति का यशोदीप पुरस्‍कार संस्‍थापक अध्‍यक्ष (एक) भैरवनाथ शिक्षण प्रसारण मंडल, शिवाजी डी. अधलराव पाटिल विद्यालय (मराठी माध्‍यम) भैरवनाथ नगरी सहकारी पाठ संस्‍थान मर्यादित लंदेवाड़ी, जिला पुणे (तीन) मैसर्स डाइनालोग (इंिडया) लि. मुंबई अध्‍यक्ष (एक) अधलराव पाटील इंस्‍टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एण्‍ड रिसर्च (दो) डेक्‍कन मराठा कालेज ऑफ साइंस; (तीन) भीमशंकर बी.एड. कालेज. (चार) शिवाजी अधलराव पाटील डीएड कालेज मंचार; (पांच) ब्‍लू बेल प्रेप स्‍कूल, लंदेवाड़ी (छह)शिवाजी अधलराव पाटील विद्यालय, और (सात) न्‍यू इंगलिश स्‍कूल, पूर्व अध्‍यक्ष, भीमशंकर सहकारी शक्‍कर कारखाना अंबेगांव, जिला पुणे ; कार्यकारी अध्‍यक्ष, जागतिक मराठी चैम्‍बर ऑफ कॉमर्स एण्‍ड इंडस्‍ट्रीज (जेएमसीसीआइर्) अध्‍यक्ष, मारलेश्‍वर रूरल एण्‍ड एजुकेशनल सेंटर्स, ज्ञानेश्‍वर विद्या मंदिर, लंजा, रत्‍नागिरि; उपाध्‍यक्ष, नेशनल सेंटर फॉर रूरल डेवलमंट (एनसीआरडी), पुणे 1992-2003



राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र द्वारा इस साइट को तैयार और प्रस्‍तुत किया गया है।
इस वेबसाइट पर सामग्री का प्रकाशन, प्रबंधन और अनुरक्षण सॉफ्टवेयर एकक, कंप्‍यूटर (हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा, लोक सभा सचिवालय द्वारा किया जाता है।