सदस्‍यों द्वारा अपने भाषणों में संशोधन



सदस्‍यों द्वारा किसी दिन दिए गए प्रत्‍येक भाषण अथवा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्‍नों और उनके दिए गए उत्तरों की एक-एक कम्‍प्‍यूटरीकृत प्रति उनको अगले दिन प्रात: पुष्‍टि के लिए और कार्यवाही का विवरण तैयार करते समय हो गई गलतियों, यदि कोई हों, में शुद्धि करने के लिए भेज दी जाती है। व्‍याकरण की अशुद्धियों, गलत लिखे गए उद्धरणों, आँकड़ों, नामों आदि से संबंधित केवल मामूली गलतियों की शुद्धि को ही स्‍वीकार किया जाता है। साहित्‍यिक स्‍वरूप में सुधार करने अथवा कुछ जोड़कर तथ्‍य में परिवर्तन अधिक रद्दोबदल अथवा कुछ निकाल देने की अनुमति नहीं होगी। सदस्‍यों से अपेक्षा की जाती है कि वे शुद्धियाँ करने के बाद अपनी प्रति को अगले दिन 15.00 बजे तक लौटा दें।

सदस्‍यों से अपेक्षा की जाती है कि वे समय-सीमा का कड़ाई से पालन करें क्‍योंकि कार्यवाही का संपादित शब्‍दश: वृत्तान्‍त इंटरनेट पर जाता है, जो कि समयबद्ध कार्यक्रम है।

राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र द्वारा इस साइट को तैयार और प्रस्‍तुत किया गया है।
इस वेबसाइट पर सामग्री का प्रकाशन, प्रबंधन और अनुरक्षण सॉफ्टवेयर एकक, कंप्‍यूटर (हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा, लोक सभा सचिवालय द्वारा किया जाता है।