वाद-विवादों का प्रतिलिप्‍यधिकार



लोक सभा वाद-विवाद तथा अन्‍य सहायक प्रकाशनों का प्रतिलिप्‍याधिकार, प्रतिलिप्‍याधिकार अधिनियम (1975 की संख्‍या 14) की धारा 2(ट) के अधीन लोक सभा सचिवालय को प्राप्‍त है।

यदि कोई सदस्‍य लोक सभा वाद-विवाद अथवा इसमें अपने भाषणों से भी किसी सामग्री को उद्धृत करना चाहता है तो उसे उद्धृत की जाने वाली सामग्री का विशिष्‍ट ब्‍यौरा देते हुए माननीय अध्‍यक्ष महोदय से औपचारिक अनुमति लेनी होगी। संपादन शाखा प्रतिलिप्‍याधिकार संबंधी मामलों की जाँच करता है।

राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र द्वारा इस साइट को तैयार और प्रस्‍तुत किया गया है।
इस वेबसाइट पर सामग्री का प्रकाशन, प्रबंधन और अनुरक्षण सॉफ्टवेयर एकक, कंप्‍यूटर (हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा, लोक सभा सचिवालय द्वारा किया जाता है।