|
याचिका
|
|
द्विवेदी , श्री हरीश
|
|
16/10/2020
|
|
|
|

|
सत्रहवीं लोकसभा
|
लोकसभा:
|
|
साल:
|
|
|
|
|
क्र.सं. | सदस्यों के नाम | Date From |
1
|
द्विवेदी , श्री हरीश
|
29/09/2021
|
2
|
एन्टोनी , श्री एंटो
|
16/10/2020
|
3
|
बेनीवाल, श्री हनुमान
|
16/10/2020
|
4
|
मांडलिक, श्री संजय सदाशिवराव
|
16/10/2020
|
5
|
रविन्द्रनाथ कुमार , श्री पी.
|
16/10/2020
|
6
|
राय, डाॅ. जयंत कुमार
|
08/11/2022
|
7
|
सिंह , श्री बृजेन्द्र
|
16/10/2020
|
8
|
सिंह , श्री सुनील कुमार
|
08/11/2022
|
9
|
सिंह, श्री सुशील कुमार
|
16/10/2020
|
10
|
तिवारी , श्री मनोज कुमार
|
16/10/2020
|
11
|
वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई
|
16/10/2020
|
12
|
विचारे , श्री राजन बाबूराव
|
16/10/2020
|
|
Vacant Seat: 3
|
|
|
|
|
|
|
सत्रहवीं लोकसभा
|
लोकसभा:
|
|
साल:
|
|
|
|
चयनित विषय
|
|
सूचना उपलब्ध नहीं है
|
सत्रहवीं लोकसभा
|
लोकसभा:
|
|
संदर्भित विधेयक/दीर्घावधि नीति
|
|
सूचना उपलब्ध नहीं है
|
सत्रहवीं लोकसभा
|
लोकसभा:
|
|
साल:
|
|
|
|
बैठकें
|
क्र.सं. |
बैठक की तारीख
| उपस्थित सदस्य | विचार किए गए विषय | टिप्पणियाँ |
1
|
28/10/2020
11:30
13:00
01:30
| कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;बेनीवाल, श्री हनुमान;पवार, डॉ. भारती प्रवीण;सिंह , श्री बृजेन्द्र;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | (i) पश्चिम बंगाल और झारखण्ड में कोयला खानों की जर्जर स्थिति और अन्य सम्बंधित मुद्दों के सम्बन्ध में श्री धर्मबीर सिंह से प्राप्त अभ्यावेदन पर कोयला मंत्रालय के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य। (ii) अगस्त, 2020 के तीसरे सप्ताह के बाद से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति।
| |
2
|
18/12/2020
12:00
13:30
01:30
| कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;पवार, डॉ. भारती प्रवीण;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;तिवारी , श्री मनोज कुमार; | (i) देश में कृषि व्यवसाय और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित सुविधा प्रदान करने के लिए कीटनाशक अधिनियम, 1968, उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 और बीज नियंत्रण आदेश, 1983 में संशोधन के बारे में श्री मनमोहन कलंत्री के अभ्यावेदन पर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग) के प्रतिनिधियों के मौखिक साक्ष्य। (ii) अक्टूबर, 2020 के प्रथम सप्ताह से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति।
| |
3
|
28/12/2020
12:00
13:30
01:30
| कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;पटेल , श्रीमती अनुप्रिया;पवार, डॉ. भारती प्रवीण;सिंह , श्री बृजेन्द्र;तिवारी , श्री मनोज कुमार; | (i) चोपडा तालुका शेतकरी सहकारी सूतगिरनी, मर्यादित, चोपडा, जलगाँव (महाराष्ट्र) को सब्सिडी जारी करना, ऋणों का पुनर्गठन और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से अतिरिक्त कार्यशील पूंजी प्रदान करने के अनुरोध सम्बंधित श्री कैलाश गोरख पाटिल के अभ्यावेदन पर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (कृषि विभाग, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग) के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना।
(ii) श्री योगेश सारदा द्वारा परियोजना पी15बी के क्यू.नि. पाइपों और कॉपर पाइप की अधिप्राप्ति तथा इससे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण मामलों के लिए मैसर्स माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड दवारा अपात्र बोलीदाता अथार्त मैसर्स मेहता टयुब्स लिमिटेड को संविदा (संविदाएं) एवं निविदा (निविदाएं) देने पर विचार करने का आरोप लगाते हुए अभ्यावेदन पर रक्षा मंत्रालय (रक्षा उत्पादन विभाग) के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य।
| |
4
|
08/01/2021
12:00
13:30
01:30
| कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;तिवारी , श्री मनोज कुमार;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | i देश में पत्रकारिता में सुधार और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित श्री मनोहर सिंह और अन्य के अभ्यावेदन पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य।
ii नवंबर, 2020 के तीसरे सप्ताह से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति।
| |
5
|
08/02/2021
11:30
12:30
01:00
| कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;द्विवेदी , श्री हरीश;सिंह , श्री बृजेन्द्र;तिवारी , श्री मनोज कुमार;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | निम्नलिखित प्रारूप प्रतिवेदनों पर विचार और स्वीकार करना :-
(i) सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, देवली (केकरी), क्षेत्र- अजमेर पर परिपक्वता पर फिक्स्ड डिपॉजिट राशि का भुगतान न करने का आरोप और उससे संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री वेद प्रकाश माथुर के अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन;
(ii) देश में कृषि व्यवसाय सुविधा प्रदान करने के लिए कीटनाशक अधिनियम, 1968, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 और बीज (नियंत्रण) आदेश, 1983 में संशोधन और अन्य संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री मनमोहन कलंत्री के अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन;
(iii) देश में पत्रकारिता में सुधार और अन्य संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री मनोहर सिंह और अन्य के अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन;
(iv) पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खदानों की जर्जर स्थिति और अन्य संबंधित मुद्दों के संबंध में श्री धर्मबीर सिंह के अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन;
(v) श्री योगेश सारदा द्वारा परियोजना पी15बी के क्यू.नि. पाइपों और कॉपर पाइप की अधिप्राप्ति के लिए मैसर्स माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड दवारा अपात्र बोलीदाता अथार्त मैसर्स मेहता टयुब्स लिमिटेड को संविदा (संविदाएं) एवं निविदा (निविदाएं) देने पर विचार करने का आरोप तथा इससे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर उनके अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन; तथा
(vi) दिल्ली में मोटर वाहनों की अत्यधिक चोरी के संबंध में श्री आर.के. सिन्हा, सांसद, राज्यसभा द्वारा अग्रेसित श्री सुरेश श्रीवास्तव के अभ्यावेदन पर पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) की पैंसठवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन I
| |
6
|
18/02/2021
12:00
12:30
00:30
| कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;पवार, डॉ. भारती प्रवीण;सिंह , श्री बृजेन्द्र;तिवारी , श्री मनोज कुमार;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | i याचिका समिति द्वारा सोलहवीं लोक सभा और सत्रहवीं लोक सभा के चौथे सत्र तक प्रस्तुत प्रतिवेदनों में समिति द्वारा की गई सिफारिशो पर सम्बंधित मंत्रालयों द्वारा की गई कार्रवाही उत्तर देने में अत्यधिक देरी से सम्बंधित श्रम और रोजगार, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम भारी उद्योग विभाग, सड़क परिवहन और राजमार्ग, शिक्षा उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा सैन्य मामलों के विभाग और नागरिक उड्डयन मंत्रालयों के प्रतिनिधियों द्वारा कारणों की जानकारी तथा
ii राउरकेला स्टील प्लांट के मृतक श्रमिकों के कानूनी वारिसों के कल्याण के बारे में राउरकेला स्टील प्लांट विधवाओं के संगठन के श्री स्वपन दास और अन्य लोगों के अभ्यावेदन पर प्रारूप प्रतिवेदन पर विचार और स्वीकार करना ।
| |
7
|
16/03/2021
15:00
17:30
02:30
| कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;पवार, डॉ. भारती प्रवीण;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई; | 1.रक्षा मंत्रालय (सैन्य मामलों के विभाग) के प्रतिनिधियों द्वारा याचिका समिति (सत्रहवीं लोकसभा) के 17-09-2020 को लोकसभा में प्रस्तुत पांचवें प्रतिवेदन में की गयी सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के जवाबों के बारे में जानकारी देना।2. पल्स ऐग्रो कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) द्वारा निवेशकों की धन वापसी करने में भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए श्री गौरव कुमार सोनी के अभ्यावेदन पर वित्त मंत्रालय (आर्थिक कार्य विभाग), कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय और अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी देना।3.याचिका समिति के निम्नलिखित प्रारूप प्रतिवेदनों पर विचार एवं स्वीकार करना (i) इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड, कोटा के कर्मचारियों/सेवानिवृत कर्मचारियों को पूरा वेतन तथा पेंशन के बकाये का भुगतान न किये जाने के सम्बन्ध में श्री ओम बिरला, संसद सदस्य, लोक सभा और श्रीमती मीनाक्षी बोरकर द्वारा अग्रेषित श्री घनश्याम बैरवा के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) के बाईसवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रारूप प्रतिवेदन (ii) शिखरपुर स्क्वायर, कटक, ओडिशा पर एक नए पारपथ / उपरिपुल के निर्माण के सम्बन्ध में श्री प्रसन्न कुमार मोहंती और अन्य व्यक्तियों से प्राप्त तथा श्री भतृहरि महताब, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित याचिका पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) के चालीसवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रारूप प्रतिवेदन और (iii) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अधिनियम, 1985 की तुलना में शिक्षा के मौलिक अधिकार के कथित उल्लंघन और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में डॉ अमित कंसल के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोकसभा) के पहले प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रारूप प्रतिवेदन 4. दिसंबर, 2020 के तीसरे सप्ताह से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति। | |
8
|
24/06/2021
12:00
14:00
02:00
| कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;एन्टोनी , श्री एंटो;मजूमदार, श्री सुकांन्त;मांडलिक, श्री संजय सदाशिवराव;पवार, डॉ. भारती प्रवीण;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;तिवारी , श्री मनोज कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | 1.सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियम) अधिनियम, 2003 एवं इसके स्वदेशी चबाने वाले तम्बाकू उत्पादों के प्रतिबन्ध पर प्रभाव के सम्बन्ध में श्री संजय बेचान के विचारों को सुनना।
2.सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियम) अधिनियम, 2003 एवं इसके स्वदेशी चबाने वाले तम्बाकू उत्पादों के प्रतिबन्ध पर प्रभाव के सम्बन्ध में सर्वश्री आर.पी. पटेल और संजय बेचान के अभ्यावेदनों के सन्दर्भ में याचिका समिति (16 वीं लोकसभा) के अड़सठवें प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई उत्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना । 3.श्री राजेंद्र अग्रवाल, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित श्रीमती सुमन डूड़ी के अपने पति, कर्नल (टाइम स्केल) (सेवानिवृत्त) रण सिंह डूड़ी के साथ हुये अन्याय का आरोप लगाते हुए उन्हें परिणामी लाभ से वंचित रखने और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों संबंधी अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के पाँचवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के प्रारूप प्रतिवेदन पर याचिका समिति द्वारा विचार एवं स्वीकार करना।
| |
9
|
13/12/2021
03:00
05:00
02:00
| द्विवेदी , श्री हरीश;एन्टोनी , श्री एंटो;बेनीवाल, श्री हनुमान;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;तिवारी , श्री मनोज कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | 1.जवाहर नवोदय विद्यालय के वे कर्मचारी जो 1.1.2004 से पहले सेवा में आये, उन्हें केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमावली, 1972 में शामिल करने हेतु, (i) श्री एस. कन्नन; (ii) श्री योगेंद्र भक्त और (iii) श्रीमती के मंजुला के अभ्यावेदनों पर उनके विचारों को सुनना।
2. जवाहर नवोदय विद्यालय के वे कर्मचारी जो 1.1.2004 से पहले सेवा में आये, उन्हें केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमावली, 1972 में शामिल करने हेतु, श्री एस. कन्नन एवं संसद सदस्यों द्वारा अग्रेषित विभिन्न व्यक्तियों/संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों पर, शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग) के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना।
3. निम्नलिखित प्रारूप प्रतिवेदनों पर विचार करना और उन्हें स्वीकार करना:-
(i) गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के विशेष संदर्भ में देश में उच्च शिक्षा की स्थिति के संबंध में श्री विनोद सोनकर, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित श्री सत्येन्द्र सिंह से प्राप्त अभ्यावेदन पर याचिका समिति (16वीं लोक सभा) के अठावनवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई ; और
(ii) भारतीय विमानपत्तान प्राधिकरण, कोलकाता में अनुकंपा आधार अपनी नियुक्ति में असाधारण विलंब और इससे संबंधित अन्य् महत्व पूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री श्यािमल कुमार दास के अभ्यारवेदन पर याचिका समिति (17वीं लोक सभा) के नौवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई।
4. मार्च, 2021 के दूसरे सप्ताह के बाद से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति।
| |
10
|
22/12/2021
15:00
17:10
02:10
| द्विवेदी , श्री हरीश;एन्टोनी , श्री एंटो;रविन्द्रनाथ कुमार , श्री पी.;सिंह, श्री सुशील कुमार;तिवारी , श्री मनोज कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई; | 1.श्री राजकुमार ओरा द्वारा अपने अभ्यावेदन में मैसर्स मंगलम सीमेंट लिमिटेड, गांव-मोराक, तहसील-रामगंज मंडी, जिला-कोटा (राजस्थान) पर पर्यावरण और अन्य कानूनों के उल्लंघन स्वरूप स्थानीय आबादी के जीवन को खतरे में डालने के आरोप के संबंध में निम्नलिखित विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना:-(i) खान विभाग, राजस्थान सरकार
2. सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 में प्रस्तावित संशोधनों और स्वदेशी चबाने वाले तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने पर इसके प्रभाव के बारे में सर्वश्री आर. पी. पटेल और संजय बेचान के अभ्यावेदनों और याचिका समिति (16वीं लोकसभा) के अड़सठवें प्रतिवेदन के उत्तर में की गई कार्रवाई पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग) के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य।
3. निम्नलिखित प्रारूप प्रतिवेदनों पर विचार करना और उन्हें स्वीकार करना:-
(i) श्रीमती सुचेता कृपलानी अस्पताल, शहीद भगत सिंह मार्ग, नई दिल्ली के सन्दर्भ में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) के प्रबंधन द्वारा मैसर्स एम॰ एस॰ विजिलेंट सिक्योरिटी, प्लेसमेंट एंड डिटेक्टिव सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बकाया राशि का भुगतान न करने के संबंध में श्री अजय टम्टा, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित उनके अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) के सोलहवें प्रतिवेदन में की गई सिफ़ारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन;
(ii) सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, देवली (केकरी), क्षेत्र-अजमेर पर फिक्स्ड डिपॉज़िट राशि का परिपक्वता पर भुगतान न करने और उससे संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर श्री वेद प्रकाश माथुर के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोकसभा) के तेहरवें प्रतिवेदन में की गई सिफ़ारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन;
(iii) देश में कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने तथा उससे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण मामलों के सम्बन्ध में कीटनाशी अधिनियम, 1968, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 और बीज (नियंत्रण) आदेश, 1983 में संशोधन के संबंध में श्री मनमोहन कलंत्री के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोकसभा) के चौहदवें प्रतिवेदन में की गई सिफ़ारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन;
(iv) पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खदानों की जर्जर स्थिति और अन्य संबंधित मुद्दों के संबंध में श्री धर्मबीर सिंह के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोकसभा) के सोलहवें प्रतिवेदन में की गई सिफ़ारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन;
(v) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा परियोजना पी15बी के सीयू- एनआई पाइपों और कॉपर पाइप की खरीद हेतु अपात्र बोलीदाता अथार्त मैसर्स मेहता टयुब्स लिमिटेड पर विचार करने और उन्हें ठेका और निविदाएं देने का आरोप लगाने सम्बन्धी श्री योगेश सारदा के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोकसभा) के सत्रहवें प्रतिवेदन में की गई सिफ़ारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन; और
(vi) राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के मृतक कामगारों के कानूनी उत्तराधिकारियों के कल्याण के संबंध में राउरकेला इस्पात संयंत्र विधवा एसोसिएशन के श्री स्वपन दास और अन्य लोगों के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोकसभा) के उन्नीसवें प्रतिवेदन में की गई सिफ़ारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन।
| |
11
|
05/04/2022
15:00
17:00
02:00
| द्विवेदी , श्री हरीश;एन्टोनी , श्री एंटो;बेनीवाल, श्री हनुमान;रविन्द्रनाथ कुमार , श्री पी.;सावंत , श्री अरविन्द गणपत;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई; | 1. नवोदय विद्यालय समिति/जवाहर नवोदय विद्यालय (पूर्व में मॉडल स्कूल) के वे कर्मचारी जो 1.1.2004 से पहले सेवा में आये, उन्हें केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमावली, 1972 में शामिल करने हेतु संसद सदस्यों द्वारा अग्रेषित सर्वश्री योगेंद्र शर्मा, राहुल सिंह, योगेंद्र भक्त, एस. कन्नन और श्रीमती के मंजुला के अभ्यावेदनों पर, वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) और शिक्षा मंत्रालय (स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग) के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य ।
2. चोपडा तालुका शेतकारी सहकारी सूतगिरनी मर्यादित, जिला जलगांव, महाराष्ट्र को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा अतिरिक्त 10 करोड़ की कार्यशील पूंजी प्रदान करने और निरीक्षण पूरा करने इत्यादि के संबंध में श्री कैलाश गोरख पाटिल, अध्यक्ष, चोपडा तालुका शेतकारी सहकारी सूत गिरनी मर्यादित, जिला जलगांव, महाराष्ट्र के 17 जनवरी, 2022 और 3 मार्च, 2022 के अभ्यावेदनों पर सहकारिता मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना।3. श्री गौरव कुमार सोनी के अभ्यावेदन दिनांक 18 जनवरी, 2021 में उठाये गए मुद्दे, पल्स एग्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) के निवेशकों का पैसा वापस करने में अब तक की प्रगति पर वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) के प्रतिनिधियों और अध्यक्ष, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा आगे की जानकारी दिया जाना।
4. अक्टूबर, 2021 के आखिरी सप्ताह से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति।
| |
12
|
19/05/2022
11:00
13:00
02:00
| द्विवेदी , श्री हरीश;बेनीवाल, श्री हनुमान;मजूमदार, श्री सुकांन्त;सावंत , श्री अरविन्द गणपत;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;तिवारी , श्री मनोज कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | 1. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत लाभ देने का अनुरोध करने और उससे संबंधित अन्य मुद्दों पर श्री भवर सिंह के अभ्यावेदन पर ग्रामीण विकास मंत्रालय (ग्रामीण विकास विभाग) के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य।
2. श्री राजकुमार ओरा द्वारा अपने अभ्यावेदन में मैसर्स मंगलम सीमेंट लिमिटेड, गांव-मोराक, तहसील-रामगंज मंडी, जिला-कोटा (राजस्थान) पर पर्यावरण और अन्य कानूनों के उल्लंघन स्वरूप स्थानीय आबादी के जीवन को खतरे में डालने के आरोप के संबंध में निम्नलिखित अधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना:-
(i) खान विभाग, राजस्थान सरकार; और
(ii) पर्यावरण विभाग, राजस्थान सरकार।
3. श्री राजकुमार ओरा द्वारा अपने अभ्यावेदन में मैसर्स मंगलम सीमेंट लिमिटेड, गांव-मोराक, तहसील-रामगंज मंडी, जिला-कोटा (राजस्थान) पर पर्यावरण और अन्य कानूनों के उल्लंघन स्वरूप स्थानीय आबादी के जीवन को खतरे में डालने के आरोप के संबंध के जवाब में 9 जुलाई, 2021 को जारी पत्र संख्या एमसीएल/माइंस/550 के तहत मैसर्स मंगलम सीमेंट लिमिटेड के सह-अध्यक्ष श्री ए. वी. जालान के विचारों को सुनना।
4. निम्नलिखित प्रारूप प्रतिवेदनों पर विचार करना और स्वीकार करना:-
(i) नवोदय विद्यालय समिति/जवाहर नवोदय विद्यालय (पूर्व में मॉडल स्कूल) के वे कर्मचारी जो 1.1.2004 से पहले सेवा में आये, उन्हें केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमावली, 1972 के अंतर्गत शामिल करने हेतु, सर्वश्री योगेंद्र शर्मा, राहुल सिंह, योगेंद्र भक्त, एस. कन्नन एवं श्रीमती के. मंजुला एवं अन्य व्यक्तियों /संघों आदि से प्राप्त एवं संसद सदस्यों द्वारा अग्रेषित अभ्यावेदनों पर प्रतिवेदन; और
(ii) देश में पत्रकारिता में सुधार और अन्य संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दे के संबंध में श्री मनोहर सिंह और अन्य के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (17वीं लोकसभा) के पंद्रहवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन।
5. मार्च, 2022 के चौथे सप्ताह के बाद से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति।
| 02: 00 घंटा 09 सांसद |
13
|
13/07/2022
12:00
13:00
01:00
| द्विवेदी , श्री हरीश;मांडलिक, श्री संजय सदाशिवराव;सावंत , श्री अरविन्द गणपत;सिंह , श्री बृजेन्द्र;तिवारी , श्री मनोज कुमार; | (i) टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड द्वारा बकाया राशि का भुगतान के संबंध में श्री उमाकांत मिश्रा से प्राप्त अभ्यावेदन पर रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) एवं रक्षा मंत्रालय (रक्षा उत्पादन विभाग) के प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना। (ii) विचार एवं स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) से सब्सिडी जारी करने, ऋणों के पुनर्गठन, अतिरिक्त कार्यशील पूंजी प्रदान करने और निरीक्षण पूरा करने आदि के लिए अनुरोध करने से संबंधित श्री कैलाश गोरख पाटिल, अध्यक्ष, चोपडा तालुका शेतकारी सहकारी सूतगिरनी मर्यादित, चोपडा, जलगांव (महाराष्ट्र) के अभ्यावेदन पर प्रारूप प्रतिवेदन। (iii) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (तंबाकू नियंत्रण प्रभाग) के कार्यालय ज्ञापन संख्या H-11013/01/2021-TC दिनांक 24 मई, 2022 द्वारा प्राप्त स्वदेशी चबाने वाले तंबाकू पर प्रतिबंध के प्रभाव एवं याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) की अड़सठवें प्रतिवेदन पर की गई कार्रवाई के जवाब की जांच के लिए गठित विशेषज्ञों की समिति के प्रतिवेदन के खंड-I की प्रति।
(iv) अप्रैल, 2022 के आखिरी सप्ताह से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति।
| 01: 00 घंटा 05 सांसद |
14
|
02/08/2022
15:00
16:15
01:15
| द्विवेदी , श्री हरीश;बेनीवाल, श्री हनुमान;मजूमदार, श्री सुकांन्त;मांडलिक, श्री संजय सदाशिवराव;सिंह , श्री बृजेन्द्र;तिवारी , श्री मनोज कुमार; | (1) सेल पेंशन योजना के परिशोधन और उससे संबंधित अन्य मुद्दों के संबंध में श्री बी.एस. नरसिम्हन से प्राप्त अभ्यावेदन पर इस्पात मंत्रालय के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य ।
(2) जून, 2022 के आखिरी सप्ताह से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति। | 01:00 घंटा 06 सांसद |
15
|
17/10/2022
12:00
15:00
03:00
| द्विवेदी , श्री हरीश;बेनीवाल, श्री हनुमान;सावंत , श्री अरविन्द गणपत;सिंह , श्री बृजेन्द्र;तिवारी , श्री मनोज कुमार; | (1) सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का निषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, आपूर्ति और वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2003 में प्रस्तावित संशोधनों और स्वदेशी चबाने वाले तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने पर इसके प्रभाव के बारे में सर्वश्री आर. पी. पटेल और संजय बेचान के अभ्यावेदनों, याचिका समिति (16वीं लोकसभा) की अड़सठवीं रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई सम्बन्धी जवाब तथा संबंधित लोक सभा के कार्यालय ज्ञापन दिनांक 15.07.2022 पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग) के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य।(2) नागौर (राजस्थान) संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-III) के अंतर्गत सड़क विकास कार्यों को मनमाने ढंग से स्वीकृत करने के आरोप के सम्बन्ध में श्री हनुमान बेनीवाल, सांसद, लोक सभा के अभ्यावेदन पर ग्रामीण विकास मंत्रालय (ग्रामीण विकास विभाग) के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य।(3)अगस्त, 2022 के प्रथम सप्ताह के बाद से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति। | 03: 00 घंटा 05 सांसद |
16
|
12/12/2022
15:00
17:00
02:00
| द्विवेदी , श्री हरीश;एन्टोनी , श्री एंटो;बेनीवाल, श्री हनुमान;मांडलिक, श्री संजय सदाशिवराव;राय, डाॅ. जयंत कुमार;सावंत , श्री अरविन्द गणपत;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह , श्री सुनील कुमार; | निम्नलिखित प्रारूप प्रतिवेदनों पर विचार करना और स्वीकार करना:-
1) पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष रूप से गुवाहाटी में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्रों, संपीडित प्राकृतिक गैस स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने के लिए और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर श्री तोखे येपथोमी से प्राप्त अभ्यावेदन;
2) पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष रूप से मेघालय में सरकारी स्वामित्व वाली बीमा कंपनियों के कामकाज को विनियमित करने की आवश्यकता और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री आर. मारक से प्राप्त अभ्यावेदन;
3) पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष रूप से गुवाहाटी में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक की ऋण योजनाओं की ग्राहकों की धारणा और प्रभावशीलता और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री फणी धर दास से प्राप्त अभ्यावेदन;
4) प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए अनुरोध और उससे संबंधित अन्य मुद्दों के विषय में श्री भवर सिंह से प्राप्तै अभ्यावेदन;
5) पर्यावरणीय कानूनों का पालन करने हेतु तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड द्वारा भारतीय मौसम विज्ञान एवं विभाग (आईएमडी)/तटरक्षक बल के साथ प्रभावी संपर्क तथा साथ ही साथ विशेष कार्मिकों को नियुक्त करने की आवश्यकता के संबंध में श्री विक्रम से प्राप्त अभ्यावेदन;
6) मुंबई में इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा केनरा बैंक द्वारा संचालित एटीएम में धोखाधड़ी की घटनाओं पर प्रभावी कदम उठाने और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री अभिषेक से प्राप्त अभ्यावेदन; तथा
7) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन] अधिनियम, 2003 (कोटपा) में प्रस्तावित संशोधनों और इससे संबंधित अन्य मामलों के संबंध में सर्वश्री रजनीकांत पी० पटेल, सुधीर साबले तथा संजय बेचन से प्राप्त अभ्यावेदन।
| 02: 00 घंटा 08 सांसद |
17
|
20/12/2022
15:00
17:00
02:00
| द्विवेदी , श्री हरीश;रविन्द्रनाथ कुमार , श्री पी.;राय, डाॅ. जयंत कुमार;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह , श्री सुनील कुमार;सिंह, श्री सुशील कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | 1 विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों द्वारा माननीय संसद सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के कथित उत्पीड़न - विस्तारा एयरलाइंस द्वारा श्री सुनील कुमार सिंह, सांसद, लोक सभा की पत्नी श्रीमती प्रतिमा सिंह की उड़ान टिकट को डाउनग्रेडिंग करने में कथित अनियमितता एवं उत्पीड़न के विशेष सन्दर्भ में उनके अभ्यावेदन पर उनके विचारों को सुनना।
2 विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों द्वारा माननीय संसद सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के कथित उत्पीड़न - विस्तारा एयरलाइंस द्वारा श्री सुनील कुमार सिंह, सांसद, लोक सभा की पत्नी श्रीमती प्रतिमा सिंह की उड़ान टिकट को डाउनग्रेडिंग करने में कथित अनियमितता एवं उत्पीड़न के संबंध में श्री सुनील कुमार सिंह, सांसद, लोक सभा के अभ्यावेदन के विशेष सन्दर्भ में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य।
| 02: 00 घंटा 08 सांसद |
18
|
09/02/2023
15:00
17:00
02:00
| द्विवेदी , श्री हरीश;एन्टोनी , श्री एंटो;बेनीवाल, श्री हनुमान;राय, डाॅ. जयंत कुमार;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह , श्री सुनील कुमार;सिंह, श्री सुशील कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई; | 1. सरकारी सेवकों के खिलाफ आपराधिक मामले शुरू करने पर 'अभियोजन के लिए पूर्व स्वीकृति' प्राप्त किए बिना जैसा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 197 के तहत निर्धारित किया गया है, के सम्बन्ध में श्री सुनील वी. अभ्यंकर के अभ्यावेदन पर रक्षा मंत्रालय (सैन्य मामलों के विभाग) के प्रतिनिधियों का मौखिक साक्ष्य ।
2. टीटागढ़ वैगन्स लिमिटेड द्वारा बकाया राशि का भुगतान के संबंध में श्री उमाकांत मिश्रा से प्राप्त अभ्यावेदन पर रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) एवं रक्षा मंत्रालय (रक्षा विभाग) के प्रतिनिधियों द्वारा आगे की जानकारी दिया जाना I
| 02: 00 घंटा 08 सांसद |
19
|
23/03/2023
15:00
17:30
02:30
| द्विवेदी , श्री हरीश;बेनीवाल, श्री हनुमान;राय, डाॅ. जयंत कुमार;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह , श्री सुनील कुमार;सिंह, श्री सुशील कुमार;तिवारी , श्री मनोज कुमार; | (1) निम्नलिखित प्रारूप प्रतिवेदनों पर विचार करना और स्वीकार करना:-
(i) भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा लक्षद्वीप की स्थानीय आबादी को ऋण सुविधाओं के विस्तार के संबंध में श्री निखिल वर्मा से प्राप्त अभ्यावेदन; (ii) लक्षद्वीप में पर्यटन के संवर्धन और विकास और इससे संबंधित अन्य महत्व्पूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री प्रवीण कुमार से प्राप्त अभ्यावेदन; (iii) नागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र (राजस्थान) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-III) के अंतर्गत सड़क विकास कार्यों को कथित रूप से मनमाने ढंग से मंजूरी दिए जाने के संबंध में श्री हनुमान बेनीवाल, संसद सदस्य, लोक सभा का अभ्यावेदन; (iv) बेतुल, दक्षिण गोवा में स्थित प्रशिक्षण संस्थान नामत: पेट्रोलियम सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रबंधन संस्थान (आईपीएसएचईएम) के पुनरुद्धार की आवश्यकता के संबंध में श्री दीपक शर्मा से प्राप्त अभ्यावेदन; (v) सेल पेंशन योजना के संशोधन और इससे संबंधित अन्य मामलों के संबंध में श्री बी एस नरसिम्हन का अभ्यावेदन; (vi) लाखों तम्बाकू किसानों, केवड़ा और मेंथा की खेती/तंबाकू में कार्यरत श्रमिकों की आजीविका को बचाने और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत 'खाद्य' की परिभाषा के सामंजस्य के संबंध में श्री संजय बेचन के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) के अड़सठवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई पर प्रतिवेदन; और (vii) राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (रा.स.वि.नि) से सब्सिडी जारी करने, ऋणों के पुनर्गठन, अतिरिक्त कार्यशील पूंजी प्रदान करने और निरीक्षण पूरा करने आदि के लिए अनुरोध करने से संबंधित श्री कैलाश गोरख पाटिल, अध्यक्ष, चोपडा तालुका शेतकारी सहकारी सूतगिरनी मर्यादित, चोपडा, जलगांव (महाराष्ट्र) से प्राप्त अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के तैंतीसवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई। (2) याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के इकतालीसवें प्रतिवेदन में की गई टिप्पणियों/सिफारिशों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रेषित अधूरे की-गई-कार्रवाई उत्तरों के संबंध में समिति के सदस्यों के साथ चर्चा।(3) श्री राजकुमार ओरा द्वारा अपने अभ्यावेदन में मैसर्स मंगलम सीमेंट लिमिटेड, गांव-मोराक, तहसील-रामगंज मंडी, जिला-कोटा (राजस्थान) पर पर्यावरण और अन्य कानूनों के उल्लंघन स्वरूप स्थानीय आबादी के जीवन को खतरे में डालने के आरोप के संबंध में निम्नलिखित अधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा जानकारी दिया जाना:-
(i) खान विभाग, राजस्थान सरकार; और (ii) पर्यावरण विभाग, राजस्थान सरकार। (4) श्री राजकुमार ओरा द्वारा अपने अभ्यावेदन में मैसर्स मंगलम सीमेंट लिमिटेड, गांव-मोराक, तहसील-रामगंज मंडी, जिला-कोटा (राजस्थान) पर पर्यावरण और अन्य कानूनों के उल्लंघन स्वरूप स्थानीय आबादी के जीवन को खतरे में डालने के आरोप के संबंध के जवाब में 9 जुलाई, 2021 को जारी पत्र संख्या एमसीएल/माइंस/550 के तहत मैसर्स मंगलम सीमेंट लिमिटेड के सह-अध्यक्ष श्री ए. वी. जालान के विचारों को सुनना। (5) श्री विपन सिंह, महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जयपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उच्च स्तरीय जांच शुरू करने के संबंध में अभ्यावेदन पर वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग) के प्रतिनिधियों और एमडी और सीईओ, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जानकारी दिया जाना। (6) सितम्बर, 2022 के प्रथम सप्ताह के बाद से विभिन्न व्यक्तियों, संघों आदि से प्राप्त अभ्यावेदनों, पत्रों आदि की परीक्षा/संवीक्षा की स्थिति।
| 02: 30 घंटा 07 सांसद |
|
|
सत्रहवीं लोकसभा
|
लोकसभा:
|
|
अध्ययन दौरे
|
क्र.सं. | दौरे की तारीखें और अवधि | दौरे में भाग लेने वाले सदस्यों की संख्या | दौरा किए गए स्थानों व संगठनों के नाम | अध्ययन किए गए विषय |
1
| 30 दिसंबर, 2022 से 02 जनवरी, 2023 | द्विवेदी , श्री हरीश;बेनीवाल, श्री हनुमान;राय, डाॅ. जयंत कुमार;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह , श्री सुनील कुमार;सिंह, श्री सुशील कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | गोवा- वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग)
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
| अनुचित गतिविधियों में शामिल थर्ड-पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर [टीपीए] को पैनल से हटाने और नए दिशानिर्देश तैयार करने की आवश्यकता पर वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग) और सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों [नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड] के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा.
भारतीय जीवन बीमा निगम के सन्दर्भ में, मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए एक्चुरियल कंपनी की नियुक्ति एवं आईपीओ जारी करने के मद्दे नजर इसकी शेयरधारिता तथा जीवन बीमा निगम में कार्य करने वाले कर्मचारियों के कैरियर की संभावनाओं पर इसका प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग) एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा.
बेतुल, दक्षिण गोवा में स्थित प्रशिक्षण संस्थान, पेट्रोलियम संरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण प्रबंधन संस्थाभन [आईपीएसएचईएम] के पुनरुद्धार की आवश्यकता पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा
|
2
| | द्विवेदी , श्री हरीश;एन्टोनी , श्री एंटो;बेनीवाल, श्री हनुमान;मांडलिक, श्री संजय सदाशिवराव;रविन्द्रनाथ कुमार , श्री पी.;सावंत , श्री अरविन्द गणपत;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | | |
3
| 30 मई, 2022 से 2 जून, 2022 | द्विवेदी , श्री हरीश;सावंत , श्री अरविन्द गणपत;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;वसावा , श्री प्रभुभाई नागरभाई;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | गुवाहाटी-पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, शिलांग- वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग)एवं पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, गुवाहाटी-वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग) | 1. पूर्वोत्तर राज्यों, विशेष रूप से गुवाहाटी में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्रों, संपीडित प्राकृतिक गैस स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर श्री तोखे येपथोमी का अभ्या्वेदन।
2. श्री आर. मारक के अभ्यावेदन पर विशेष रूप से मेघालय में सरकारी स्वामित्व वाली साधारण बीमा कंपनियों के कामकाज को विनियमित करने की आवश्यकता और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर,वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग) के साथ नेशनल इंश्योरंस कंपनी, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों की अनौपचारिक चर्चा
3. पूर्वोत्तसर राज्योंड विशेषकर मेघालय और असम में वन भूमि के अतिक्रमण और उससे संबंधित अन्यस महत्वयपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री फिलिप्स न का प्रतिवेदन
4. बैंकों की ग्राहक धारणा और ऋण योजनाओं की प्रभावशीलता,विशेष रूप से गुवाहाटी और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों में, के संबंध में श्री फणी धर दास के प्रतिनिधित्व में वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवा विभाग), भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नैशनल बैंक और यूको बैंक के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा
|
4
| 13 से 15 जनवरी 2021 | कुमार, डॉ. वीरेन्द्र;सिंह , श्री बृजेन्द्र;सिंह, श्री सुशील कुमार;तिवारी , श्री मनोज कुमार;विचारे , श्री राजन बाबूराव; | पोर्ट ब्लेयर - पर्यटन मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय (दूरसंचार विभाग)
कोलकाता - इस्पात मंत्रालय
| 1. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पर्यटन के विकास के संबंध में श्री अभिषेक के अभ्यावेदन पर पर्यटन मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा.
2. पोर्ट ब्लेयर और चेन्नई के बीच ऑप्टिकल फाइबर संचार के संबंध में श्री राजीव शर्मा के अभ्यावेदन पर संचार मंत्रालय (दूरसंचार विभाग) के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा; तथा
3. राउरकेला स्टील प्लांट के मृत श्रमिकों के कानूनी वारिसों के कल्याण के बारे में राउरकेला स्टील प्लांट विधवाओं के संघ के श्री स्वपन दास और अन्य के अभ्यावेदन पर इस्पात मंत्रालय (सेल डिवीज़न) के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा।
|
|
सत्रहवीं लोकसभा
|
लोकसभा:
|
|
क्र.सं. | रिपोर्ट संख्या | रिपोर्ट के विषय | लोकसभा में प्रस्तुत | प्रस्तुत अध्यक्ष |
1
| 48 |
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (रा.स.वि.नि) से सब्सिडी जारी करने, ऋणों के पुनर्गठन, अतिरिक्त कार्यशील पूंजी प्रदान करने और निरीक्षण पूरा करने आदि के लिए अनुरोध करने से संबंधित श्री कैलाश गोरख पाटिल, अध्यक्ष, चोपडा तालुका शेतकारी सहकारी सूतगिरनी मर्यादित, चोपडा, जलगांव (महाराष्ट्र) से प्राप्त अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के तैंतीसवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई।
| 24.03.2023 | |
2
| 47 |
लाखों तम्बाकू किसानों, केवड़ा और मेंथा की खेती/तंबाकू में कार्यरत श्रमिकों की आजीविका को बचाने और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत 'खाद्य' की परिभाषा के सामंजस्य के संबंध में श्री संजय बेचन के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) के अड़सठवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई पर प्रतिवेदन।
| 24.03.2023 | |
3
| 46 |
सेल पेंशन योजना के संशोधन और इससे संबंधित अन्य मामलों के संबंध में श्री बी एस नरसिम्हन से प्राप्त अभ्यावेदन।
| 24.03.2023 | |
4
| 45 |
बेतुल, दक्षिण गोवा में स्थित प्रशिक्षण संस्थान नामत: पेट्रोलियम सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण प्रबंधन संस्थान (आईपीएसएचईएम) के पुनरुद्धार की आवश्यकता के संबंध में श्री दीपक शर्मा से प्राप्त अभ्यावेदन।
| 24.03.2023 | |
5
| 44 |
नागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र (राजस्थान) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई-III) के अंतर्गत सड़क विकास कार्यों को कथित रूप से मनमाने ढंग से मंजूरी दिए जाने के संबंध में श्री हनुमान बेनीवाल, संसद सदस्य, लोक सभा से प्राप्त अभ्यावेदन।
| 24.03.2023 | |
6
| 43 |
लक्षद्वीप में पर्यटन के संवर्धन और विकास और इससे संबंधित अन्य महत्वसपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री प्रवीण कुमार से प्राप्त अभ्यावेदन।
| 24.03.2023 | |
7
| 42 |
भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा लक्षद्वीप की स्थानीय आबादी को ऋण सुविधाओं के विस्तार के संबंध में श्री निखिल वर्मा से प्राप्त अभ्यावेदन।
| 24.03.2023 | |
8
| 41 |
सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों [विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन] अधिनियम, 2003 (सीओटीपीए) में प्रस्तावित संशोधनों और इससे संबंधित या इसके आनुषंगिक अन्य मामलों के संबंध में सर्वश्री रजनीकांत पी पटेल और सुधीर साबले और संजय बेचन का अभ्यावेदन।
| 13.12.2022 | |
9
| 40 |
मुंबई में इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा केनरा बैंक द्वारा संचालित एटीएम में धोखाधड़ी की घटनाओं पर प्रभावी कदम उठाने और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री अभिषेक से प्राप्त अभ्यावेदन
| 13.12.2022 | |
10
| 39 |
पर्यावरणीय कानूनों का पालन करने हेतु तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड द्वारा भारतीय मौसम विज्ञान एवं विभाग (आईएमडी)/तटरक्षक बल के साथ प्रभावी संपर्क तथा साथ ही साथ विशेष कार्मिकों को नियुक्त करने की आवश्यकता के संबंध में श्री विक्रम से प्राप्त अभ्यावेदन
| 13.12.2022 | |
11
| 38 |
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए अनुरोध और उससे संबंधित अन्य मुद्दों के विषय में श्री भवर सिंह से प्राप्ता अभ्यावेदन
| 13.12.2022 | |
12
| 37 |
पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष रूप से गुवाहाटी में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक की ऋण योजनाओं की ग्राहकों की धारणा और प्रभावशीलता और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री फणी धर दास से प्राप्त अभ्यावेदन
| 13.12.2022 | |
13
| 36 |
पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष रूप से मेघालय में सरकारी स्वामित्व वाली बीमा कंपनियों के कामकाज को विनियमित करने की आवश्यकता और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री आर. मारक से प्राप्त अभ्यावेदन
| 13.12.2022 | |
14
| 35 |
पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष रूप से गुवाहाटी में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्रों, संपीडित प्राकृतिक गैस स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने के लिए और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर श्री तोखे येपथोमी से प्राप्त अभ्यावेदन
| 13.12.2022 | |
15
| 34 |
देश में पत्रकारिता में सुधार करने और इससे संबंधित अन्य महत्वेपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री मनोहर सिंह और अन्यह के अभ्याेवदेन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के पंद्रहवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई।
| 02.08.2022 | |
16
| 33 |
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) से सब्सिडी जारी करने, ऋणों के पुनर्गठन, अतिरिक्त कार्यशील पूंजी प्रदान करने और निरीक्षण पूरा करने आदि के लिए अनुरोध करने से संबंधित श्री कैलाश गोरख पाटिल, अध्यक्ष, चोपडा तालुका शेतकारी सहकारी सूतगिरनी मर्यादित, चोपडा, जलगांव (महाराष्ट्र) का अभ्यावेदन।
| 02.08.2022 | |
17
| 32 |
1 जनवरी, 2004 से पहले सेवा में शामिल हुए नवोदय विद्यालय समिति/जवाहर नवोदय विद्यालय (पहले मॉडल स्कूल) के कर्मचारियों को केन्द्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 के अंतर्गत शामिल करने का अनुरोध करने वाला संसद सदस्यों द्वारा अग्रेषित सर्वश्री योगेन्द्र शर्मा, राहुल सिंह, योगेन्द्र भक्त, एस. कन्नन, श्रीमती के.मंजुला और अन्य व्यक्तियों/संघों के अभ्यावेदन।
| 02.08.2022 | |
18
| 31 |
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के मृतक कामगारों के कानूनी उत्तराधिकारियों के कल्याण के संबंध में राउरकेला इस्पात संयंत्र विधवा एसोसिएशन के श्री स्वपन दास और अन्य के अभ्यावेदन पर याचिका समिति के19वें प्रतिवेदन (सत्रहवीं लोक सभा) में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई।
| 28.03.2022 | |
19
| 30 |
माझगांव डॉक शिपबिल्डदर्स लिमिटेड द्वारा परियोजना पी15बी के सीयू-एनआई पाइपों और कॉपर पाइपों की खरीद हेतु अपात्र बोलीदाता अर्थात मेसर्स मेहता टयूब्स लिमिटेड पर विचार करने और उन्हेंत ठेका(के) और निविदा(एं) देने का आरोप लगाने संबंधी योगेश सारदा के अभ्या(वेदन और उससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर याचिका समिति (17वीं लोक सभा) के 17वें प्रतिवेदन में अंतर्विष्टी टिप्प णियों/सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई।
| 28.03.2022 | |
20
| 29 |
पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खदानों की जर्जर स्थिति और अन्य सम्बंधित मुद्दों के सम्बन्ध में श्री धर्मवीर सिंह के अभ्यादवेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के 16वें प्रतिवेदन में की-गई-सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई।
| 28.03.2022 | |
21
| 28 |
देश में कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने तथा उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मामलों के संबंध में कीटनाशी अधिनियम 1968, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 और बीज (नियंत्रण) आदेश, 1983 में संशोधन के संबंध में श्री मनमोहन कलांत्री के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के चौदहवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाईl
| 28.03.2022 | |
22
| 27 |
सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, देवली (केकरी), क्षेत्र- अजमेर पर फिक्स्ड डिपॉजिट राशि का परिपक्वता पर भुगतान न करने और उससे संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर श्री वेद प्रकाश माथुर के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के तेरहवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाईl
| 28.03.2022 | |
23
| 26 |
श्रीमती सुचेता कृपलानी अस्पताल, शहीद भगत सिंह मार्ग, नई दिल्ली के संदर्भ में लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) के प्रबंधन द्वारा मेसर्स एम.एस.विजिलेंट सिक्योरिटी, प्लेसमेंट एंड डिटेक्टिव सर्विसेस प्रा. लि. को बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में श्री अजय टामटा, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित उनके अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) के सोलहवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाईl
| 28.03.2022 | |
24
| 25 |
भारतीय विमानपत्तिन प्राधिकरण, कोलकाता में अनुकंपा के आधार पर अपनी नियुक्तिव में अत्यामधिक विलंब और इससे संबंधित अन्यक महत्व पूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री श्यांमल कुमार दास के अभ्याधवेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के 9वें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई।
| 15.12.2021 | |
25
| 24 |
श्री राजेंद्र अग्रवाल, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित श्रीमती सुमन डूडी के पति, कर्नल (टाइम स्केल) (सेवानिवृत्त) रण सिंह डूडी के साथ हुए अन्याय का आरोप लगाते हुए उन्हें परिणामी लाभ से वंचित रखने और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों संबंधी अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोक सभा) के पांचवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई
| 15.12.2021 | |
26
| 23 |
गुरू घासीदास विश्वफविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीासगढ़ के विशेष संदर्भ में देश में उच्च तर शिक्षा की स्थिति के संबंध में श्री विनोद कुमार सोनकर, संसद सदस्यर द्वारा अग्रेषित श्री सतेन्द्र सिंह के अभ्या वेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) के 58वें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई।
| 15.12.2021 | |
27
| 22 |
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अधिनियम, 1985 की तुलना में शिक्षा के मौलिक अधिकार के कथित उल्लंघन और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में डॉ अमित कंसल के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सत्रहवीं लोकसभा) के पहले प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रारूप प्रतिवेदन
| 22.03.2021 | |
28
| 21 |
शिखरपुर स्क्वायर, कटक, ओडिशा पर एक नए पारपथ / उपरिपुल के निर्माण के सम्बन्ध में श्री प्रसन्न कुमार मोहंती और अन्य व्यक्तियों से प्राप्त तथा श्री भतृहरि महताब, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित याचिका पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) के चालीसवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रारूप प्रतिवेदन
| 22.03.2021 | |
29
| 20 |
इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड, कोटा के कर्मचारियों/सेवानिवृत कर्मचारियों को पूरा वेतन तथा पेंशन के बकाये का भुगतान न किये जाने के सम्बन्ध में श्री ओम बिरला, संसद सदस्य, लोक सभा और श्रीमती मीनाक्षी बोरकर द्वारा अग्रेषित श्री घनश्याम बैरवा के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) के बाईसवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रारूप प्रतिवेदन
| 22.03.2021 | |
30
| 19 |
राउरकेला स्टील प्लांट के मृतक श्रमिकों के कानूनी वारिसों के कल्याण के बारे में राउरकेला स्टील प्लांट विधवाओं के संगठन के श्री स्वपन दास और अन्य लोगों के अभ्यावेदन पर प्रारूप प्रतिवेदन
| 22.03.2021 | |
31
| 18 |
दिल्ली में मोटर वाहनों की अत्यधिक चोरी के संबंध में श्री आर.के. सिन्हा, सांसद, राज्यसभा द्वारा अग्रेसित श्री सुरेश श्रीवास्तव के अभ्यावेदन पर पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) की पैंसठवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रतिवेदन
| 12.02.2021 | |
32
| 17 |
श्री योगेश सारदा द्वारा परियोजना पी15बी के क्यू.नि. पाइपों और कॉपर पाइप की अधिप्राप्ति के लिए मैसर्स माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड दवारा अपात्र बोलीदाता अथार्त मैसर्स मेहता टयुब्स लिमिटेड को संविदा (संविदाएं) एवं निविदा (निविदाएं) देने पर विचार करने का आरोप तथा इससे सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर उनके अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन
| 12.02.2021 | |
33
| 16 |
पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खदानों की जर्जर स्थिति और अन्य संबंधित मुद्दों के संबंध में श्री धर्मबीर सिंह के अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन
| 12.02.2021 | |
34
| 15 |
) देश में पत्रकारिता में सुधार और अन्य संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री मनोहर सिंह और अन्य के अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन
| 11.02.2021 | |
35
| 14 |
देश में कृषि व्यवसाय सुविधा प्रदान करने के लिए कीटनाशक अधिनियम, 1968, उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 और बीज (नियंत्रण) आदेश, 1983 में संशोधन और अन्य संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री मनमोहन कलंत्री के अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन
| 11.02.2021 | |
36
| 13 |
सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, देवली (केकरी), क्षेत्र- अजमेर पर परिपक्वता पर फिक्स्ड डिपॉजिट राशि का भुगतान न करने का आरोप और उससे संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में श्री वेद प्रकाश माथुर के अभ्यावेदन पर प्रतिवेदन
| 11.02.2021 | |
37
| 12 |
केंद्रीय तिब्बती विद्यालय प्रशासन (सीटीएसए) के अधीन केंद्रीय तिब्बती विद्यालय (सीएसटी) में श्री सतीश कुमार सिंह की पुनर्बहाली के उनके अनुरोध संबंधी अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) के छियासठवें प्रतिवेदन में अंतर्विष्ट सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई की गई कार्रवाई ।
| 21.09.2020 | |
38
| 11 |
श्री अरविंद सावंत, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा एमटीएनएल से समय-पूर्व त्यागपत्र देने और अन्य संबन्धित मुद्दों की समीक्षा के अनुरोध संबंधी अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) द्वारा उनकी चौसठवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई।
| 21.09.2020 | |
39
| 10 |
सुश्री पारुल कौल के पति, श्री राजेश कौल द्वारा अपनी पत्नी के प्रति क्रूरता, आपराधिक विश्वास भंग, सामान्य इरादे को बढ़ावा देने के संबंध में किए गए कृत्यों को लेकर उनके प्रत्यापर्ण में असाधारण विलंब के बारे में सुश्री पारुल कौल के पिता श्री टी॰ के॰ कौल से प्राप्त अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) द्वारा अपने बावनवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई प्रतिवेदन।
| 21.09.2020 | |
40
| 9 |
श्री श्यामल कुमार दास द्वारा अनुकंपा के आधार पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कोलकाता में उनकी नियुक्ति में अत्यधिक विलंब और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में अभ्यावेदन।
| 21.09.2020 | |
41
| 8 |
तेजपुर रेलवे स्टेशन तक ब्रॉडगेज लाइन के विस्तार के संबंध में श्री जितेंद्र चौधरी, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित श्री जितेन सुंडी और अन्य के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) द्वारा अपने चौवनवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई।
| 17.09.2020 | |
42
| 7 |
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) द्वारा मेसर्स सद्भाव अन्न पूर्णा (जेवीजी) को कार्य पूरा करने के बिना ही पूरी संविदा राशि का भुगतान करने के संबंध में श्री सुभाष कुमार सिंह से प्राप्तप अभ्याावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) द्वारा अपने इक्यावनवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों सरकार द्वारा की गई कार्रवाई।
| 17.09.2020 | |
43
| 6 |
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अधिकारियों द्वारा मेसर्स महालक्ष्मी इंफ्राकॉनट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड को काम पूरा किए बिना भुगतान करने के संदर्भ में घोर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप के संबंच में श्री सुभाष कुमार सिंह से प्राप्त अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोकसभा) द्वारा अपने सेंतालीसवें प्रतिवेदन में की गई सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई।
| 17.09.2020 | |
44
| 5 |
श्री राजेंद्र अग्रवाल, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित श्रीमती सुमन डूड़ी के अपने पति, कर्नल (टाइम स्केल) (सेवानिवृत्त) रण सिंह डूड़ी के साथ हुये अन्याय का आरोप लगाते हुए उन्हें परिणामी लाभ से वंचित रखने और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों संबंधी अभ्यावेदन।
| 17.09.2020 | |
45
| 4 |
बैंक ऑफ बड़ौदा की एक सहायक कंपनी नैनीताल बैंक लिमिटेड का डिजिटल वेंचर की आड़ में प्रस्तावित बिक्री के सम्बन्ध में सुश्री निशा कामथ और नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों से प्राप्त अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) की उनसठवें प्रतिवेदन में की गयी सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई
| 06.03.2020 | |
46
| 3 |
हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन लिमिटेड (एचईसीएल), रांची के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में श्री राम टहल चौधरी, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित श्री मधुबन यादव और अन्य के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) की सत्तावन्वें प्रतिवेदन (16वीं लोक सभा) में की गयी सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई
| 06.03.2020 | |
47
| 2 |
हिंदुस्तान एअरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग/लोक उद्यम विभाग (डीओपीटी/डीपीई) के दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन के सम्बन्ध मे श्री सुरेश सी. अंगड़ी, संसद सदस्य, लोक सभा द्वारा अग्रेषित श्री डी. शिवमूर्ति के अभ्यावेदन पर याचिका समिति (सोलहवीं लोक सभा) की अड़तालीसवें प्रतिवेदन (16वीं लोक सभा) में की गयी सिफारिशों पर सरकार द्वारा की-गई-कार्रवाई;
| 06.03.2020 | |
48
| 1 |
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अधिनियम, 1985 की तुलना में शिक्षा के मौलिक अधिकार के कथित उल्लंघन और इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में डॉ. अमित कंसल का अभ्यावेदन।
| 06.03.2020 | |
|
सत्रहवीं लोकसभा
|
लोकसभा:
|
|
दिशा 73A के तहत मंत्रियों द्वारा वक्तव्य
|
|
सूचना उपलब्ध नहीं है
|
कार्रवाई की रिपोर्ट पर कार्रवाई लिया बयान (ATRs)
|
|
सूचना उपलब्ध नहीं है
|
सत्रहवीं लोकसभा
|
लोकसभा:
|
|
प्रेस विज्ञप्ति
|
|
|
|
|
|