an>
Regarding prevailing
situation in Indo-China border
माननीय
अध्यक्ष: अधीर
रंजन जी, आप बताएं
।
… (व्यवधान)
*m02 श्री
अधीर रंजन चौधरी
(बहरामपुर): सर, यहाँ
मैं एक गंभीर मुद्दा
उठाना चाहता हूँ
।… (व्यवधान) आज जो
खबर आ रही है, वह
बहुत चिंताजनक
है । चीनी फौज़ हमारे
हिन्दुस्तान की
सरज़मीं में घुस
कर अपना शेल्टर
बना रही है ।… (व्यवधान)
वहाँ रहने के लिए
जगह बना रही है
। डेमचोक में हमारी
फौज अपना गश्त
लगाती थी ।… (व्यवधान)
गश्त लगाने वाला
हमारा जो रास्ता
था, पेट्रोलिंग
प्वाइंट 10, 11,12,13,14 सहित
हर जगह उन्होंने
गश्त लगाना बंद
कर दिया है । मैं
सरकार से पूछना
चाहता हूँ कि स्थायी
शेल्टर और स्ट्रक्चर
को मोदी सरकार
क्यों अनदेखा कर
रही है?… (व्यवधान)
|
|